सुशांत सिंह की मौत पर उठ रहे सवालों को लेकर एम्स की एक्सपर्ट्स रिपोर्ट दो दिन पहले ही आ चुकी है. एम्स ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत की हत्या को लेकर सारी थ्योरी खारिज कर दी है. लेकिन कुछ लोग एम्स की रिपोर्ट पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं. एम्स के एक्सपर्ट्स की काबिलियत और निष्ठा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि एम्स ने जो रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी है वो पूरी छानबीन और बारिकियों को जांचने के बाद तैयार की है. देखिए खास शो, अंजना ओम कश्यप के साथ.