रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत. दोनों में प्यार हुआ, दोनों साथ रहने लगे. एक दिन साथ छूटा और उसके बाद हिला देने वाली सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर आई. 45 दिनों से मुंबई पुलिस जांच कर रही है. लेकिन वो इनके बीच का कनेक्शन नहीं जोड़ पाई या शायद जोड़ना नहीं चाहती थी. पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद ही लव, लिव-इन और धोखे का ऐसा सुसाइड कनेक्शन सामने आया है, जिसमें रिया पर कानून का शिकंजा कस गया. श्वेता सिंह के साथ विशेष में देखिए लव, लिव-इन और धोखा का ये खेल.