आजतक के ऑपरेशन धर्मांतरण के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है. मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एजेंसियां जमीन पर काम कर रही हैं. आजतक से विशेष बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में धर्मांतरण के खुलासे के बाद कार्रवाई की गई है.