उत्तर प्रदेश की सत्ता के शिखर पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पिछले दो दशकों से धर्म और राजनीति में तालमेल बिठाते रहे हैं. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ-साथ सत्ता के सूत्र में भी उनकी बराबर पकड़ रही.
गोरक्षनाथ पीठ जहां पर योगी ने धर्म और सियासी कर्म का फॉर्मूला सीखा, वो संसार आखिर कैसा है? देखिए 'विशेष'.