फिल्म पद्मावती की रिलीज फिलहाल टल गई है. विरोध इतना जबरदस्त हुआ कि ये भी साफ नहीं है कि ये फिल्म कब बड़े परदे का मुंह देखेगी. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली चुप हैं. फिल्म की पद्मावती दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं और राजा रतन सिंह बनने वाले शाहिद कपूर कह रहे हैं कि फिल्म जल्द ही आएगी.