फिल्म पद्मावती कब आएगी, इसकी तारीख किसी को पता नहीं. अभी तो सेंसर बोर्ड को भी पता नहीं, लेकिन पद्मावती पर छिड़ी राजनीति सबको पता है. 14वीं सदी की चित्तौड की उस रानी के बहाने सियासत के सूरमाओं ने तलवारें निकाल ली हैं. अगर रानी पद्मावती को हिंदुस्तान का गौरवशाली इतिहास मान लें तो भी ये 714 साल पुरानी बात है जब अपने सम्मान और सतीत्व के लिए चित्तौड़ की रानी ने जौहर कर लिया था. लेकिन 21वीं सदी के हिंदुस्तान में सतीत्व की उस देवी की सियासी अग्निकुंड में हर रोज परीक्षा ली जा रही है. देखें पूरी रिपोर्ट...