संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. बुधवार को करणी सेना ने जमकर तोड़फोड़ की और बवाल मचाया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूली बच्चों और महिलाओं तक को नहीं बख्शा. करणी सेना ने एक स्कूली बस पर हमला कर दिया. स्कूली बच्चों और स्टाफ ने सीट में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फिल्म पद्मावत पर देशभर में हिंसा जारी है. करणी सेना समेत दूसरे राजपूत संगठनों ने गुजरात से लेकर हरियाणा, जम्मू कश्मीर, यूपी, दिल्ली और बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया.