चुनाव कहीं भी हों लेकिन उसके नतीजे मानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि में चार चांद लगा रहे हों. देश के कई राज्यों में किला फतह के बाद दिल्ली में भी मोदी का जादू दिखने लगा. नगर निगम के चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत बता रही है कि मोदी के नाम का सिक्का सियासी बाजार में खूब खनक रहा है.
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का सपना देश के सामने रख दिया. अब 45 दिन नहीं हुए कि दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की शानदार जीत ने मोदी के उस सपने पर अपनी रजामंदी की मुहर लगा दी.