एक दौर था कि रमजान के महीने में राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री के आंगन में इफ्तार पार्टी होती थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति के खिलाफ इफ्तार पार्टी बंद कर दी. खुद वो राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में भी नहीं गए.
अब उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतकर मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ नवरात्र के लिए अपने आवास में फलाहार का इंतजाम करा रहे हैं. देखिए 'विशेष'.