हिंदुस्तान पराक्रम पर्व मना रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर अपने शहीदों को, जांबाज वीरों को याद करने का एक प्रयास है. जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हमारे जवानों की वीरता, उनकी जांबाजी ये बताती है कि इनके दम पर हिंदुस्तान का इकबाल बुलंद है.
PM Modi celebrates two years of Parakram Parv on surgical strikes and India 2016 blow to Pakistan