पठानकोट में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को 40 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं. इस बीच 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 7 जवान शहीद हो गए हैं. पठानकोट हमले ने देश के अहम सैन्य ठिकाने को नहीं बल्कि देश के कई परिवारों को गहरे जख्म दिए हैं.
vishesh: 7 martyrs of pathankot terror attack