अमेरिका बार-बार कहता है कि उत्तर कोरिया को अब सुधर जाना चाहिए, नहीं तो अंजाम बुरे होंगे. जवाब में उत्तर कोरिया का तानाशाह उससे ज्यादा तेवर के साथ कहता है कि एटम बम का जवाब एटम बम से देने को तैयार हैं. इस कड़ी में उत्तर कोरिया की स्थापना दिवस तय समय से दो महीने पहले ही मनाया गया और सैनिक ताकत के भव्य प्रदर्शन के साथ ये इशारा भी हुआ कि अगला एटमी टेस्ट जल्द होगा.