2019 का चुनाव सिर पर मंडराने लगा है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन देश की दो सबसे अहम पार्टियों के सबसे बड़े नेताओं ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल से तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भोपाल से अपने तेवर दिखाए कि ये चुनाव उनके लिए क्यों अहम है. बस चंद दिनों की दूरी पर वो महासमर खड़ा है जो तय करेगा कि दिल्ली का ताज किसके सिर सजेगा. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही कमर कसकर तैयार हो रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi and Congress President Rahul Gandhi Planned Strategy for lok sabha election. Both the BJP and Congress have raised their poll pitch for the Lok Sabha elections. PM Modi visited Bengal and Rahul Gandhi kick off his poll campaign in Madhya Pradesh with farmers rally. PM Modi said, Centre doing hard work for nation. Watch this report.