कोरोना का असर होली के उत्साह पर है तो इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ने की आशंका है. होली के आयातकों और विक्रेताओं से लेकर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. वहीं जयपुर के बाजार में भी होली की खरीददारी नहीं हो रही है. बाजार की रौनक गायब है. लोग कोरोना की खौफ से बाजार आने से बच रहे हैं. रंगों के त्योहार होली को लेकर तो बाजार गुलजार हो गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर बाजार पर साफ नजर आ रहा है. चीन से आने वाले पिचकारियों, बच्चों के खिलौने और रंग बाजार में नहीं हैं, जो पिछले साल का स्टॉक है, डर की वजह से लोग उसे खरीदने से भी परहेज कर रहे हैं देखें विशेष.