कोरोना वायरस वुहान की लैब से आया या फिर सी फूड मार्केट से? कोरोना वायरस नेचुरल है या फिर मैन मेड? कोरोना वायरस का सच पूरी दुनिया जानना चाहती है. लेकिन चीन को जांच की बात इतनी अखर रही है कि वो धमकी पर उतर आया है? स्वतंत्र जांच की मांग करने वाले ऑस्ट्रेलिया को चीन ने आर्थिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है. तो आखिर चीन की चाल क्या है? वो दुनिया से सच्चाई क्यों छुपाना चाहता है? क्या चीन का मंसूबा अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की महाशक्ति बनने का है? क्या इसीलिए अमेरिका के साथ खड़े देशों को चीन आंखें दिखा रहा है? इसी पर देखिए विशेष.