इससे पहले तो यही होता था कि सितंबर में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में तमाम राष्ट्राध्यक्षों का मजमा लगता था और उसकी सुर्खियां बनती थीं, लेकिन अब तो अमेरिका में भी सुर्खियां बनाते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में पीएम मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. अमेरिका में बसे लाखों हिन्दुस्तानी और पूरा अमेरिका मोदी नाम की रट लगा रहा है.