18 सितंबर की सुबह उरी के आर्मी कैंप पर मौत और तबाही का ऐसा सितम लेकर आया, जिससे पूरा हिंदुस्तान हिला हुआ है. एक झटके में 18 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया. वहीं कुछ आतंकवादी उरी सेक्टर के लच्छीपुरा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सेना की नजर इनपर पड़ी और इनमें से दस का काम तमाम कर दिया. फिलहाल उरी में 14 आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं.