भारत की पहचान एक सॉफ्ट स्टेट की रही है जो दुश्मन के आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करके रह जाता है. लेकिन उरी हमले के बाद इस छवि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ा. और उनके इस काम में सबसे ज्यादा मदद की या कहें कि उनकी इस कोशिश को आसान बनाया तो उस शख्स का नाम है अजित कुमार डोभाल.