फ्रांस के लिए गौरव का दिन ही सबसे बड़े गम की रात बन गई. नीस में बगदादी के आतंकी ने 84 मासूमों को ट्रक से रौंदकर मार डाला. सिर्फ डेढ़ साल में तीन बड़े आतंकी हमलों को झेल चुका फ्रांस पूरी दुनिया के लिए खतरे का अलार्म बजा रहा है और बता रहा है कि इस बगदादी को मिलकर मारो, नहीं तो ये पूरी दुनिया को बरबाद कर देगा.