उम्र 65 की...जोश 25 का...और दीवानगी ऐसी कि बच्चों से बूढ़ों तक हर कोई सिनेमाहॉल की तरफ दौड़ने को मचल रहा है. बात हो रही है रजनीकांत की. उनकी फिल्म कबाली बड़े परदे पर आएगी शुक्रवार को लेकिन दो दिन पहले ही हाउसफुल का बोर्ड सिनेमाघरों के आगे लग चुका है. बस ट्रेलर ने ही फैंस को क्रेजी कर दिया है.