अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले लालू यादव ने असंवेदनशील बयान दे दिया है. लालू का मजाक बिहार के उन करोड़ों बाढ़ पीड़ितों को मिर्ची जैसा लगा जो इस वक्त बड़ी तबाही झेल रहे हैं. लालू ने बाढ़ को गंगा मैया का आशीर्वाद कहा. लालू के इस असंवेदनशील बयान पर विशेष चर्चा. साथ ही देखें बाढ़ ने कैसे मचा रखा है त्राहिमाम.