पूरी दुनिया में आज आतंक का दूसरा नाम बन चुका अबू बकर अल बगदादी के आतंक की आहट बड़ी तेजी से हिंदुस्तान को सुनाई पड़ रही है. बगदादी ने हिंदुस्तान को दहलाने के लिए साजिश का सारा काम अपने हाथ में ले लिया है. यहां तक कि हिंदुस्तान के दो गद्दार बगदादी के सीधे संपर्क में हैं.
vishesh episode of 25th january 2016 on isis terrorist activity in india