ये तो पहले से तय था कि इस बार मॉनसून अपनी रंगत में होगा. लेकिन वो रंग में भंग डाल देगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. जबरदस्त बारिश और बाढ़ से देश के कम से कम पांच राज्य आज त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं. उत्तराखंड से यूपी और हरियाणा तक लोगों की जान जाते-जाते बची. तो सबसे पहले देखिए कि कैसे बाल-बाल बची बाढ़ में फंसी जिंदगी.