उत्तर प्रदेश में सीएम का पदभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर जा रहे हैं. जाहिर है कि वे अपने मठ जाएंगे. ऐसे में उनके मठ और गोरखपुर में खासी तैयारियां चल रही हैं. देखें कि मठ में रहने के दौरान वे कैसे अपना दिन बिताते हैं. आज तक संवाददाता ने वहां रहने और मठ में आने-जाने वालों से बातचीत की. देखें विशेष...