आगे लिख लिया बाबा...पीछे नाम लगा दिया राम रहीम. नाम है गुरमीत. तो गुरमीत की सबसे चहेती चेली हनीप्रीत पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. पुलिस ने बाबा के खास सिपहसालार और डेरे के प्रवक्ता दिलावर इंसा को गिरफ्तार कर लिया है. दिलावर न सिर्फ बाबा का राजदार है, बल्कि उसकी हनीप्रीत से भी नजदीकियां रही हैं. जी हां, तो अब दिलावर ही बताएगा राम रहीम की हनी का पता. अब बचकर कहां जाएगी हनीप्रीत? हनीप्रीत का हर राज आएगा बाहर. हनीप्रीत का राज खोलेगा दिलावर. दिलावर खोलेगा हनीप्रीत की मिस्ट्री. देखिए पूरा वीडियो....