आग की ये खबर है उत्तराखंड से. जो उत्तराखंड अभी कुछ दिन पहले बारिश और बर्फबारी की वजह से बेहाल था, उसका दो तिहाई हिस्से में आग से तबाही है. एक दो नहीं बल्कि उत्तराखंड के 13 में से 8 जिले के जंगल आग की लपटों में सुलग रहे हैं.