लद्दाख में लौटते चीन ने दो पोस्ट से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. पूरे 15 घंटे तक भारत-चीन के बीच बातचीत चली लेकिन चीन अड़ा रहा. आजतक को मिली खास जानकारी के मुताबिक एक डर है जिससे चीन की उल्टी चाल थम गई है. ये डर है या चीन की पैंतरेबाजी ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. लेकिन हिंदुस्तान ने साफ कर दिया है कि चीन के सामने पीछे हटने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. देखें विशेष.