जमीन पर अपनी ताकत के मद में चूर चीन को समंदर में सबक सिखाने के लिए दो महाबली साथ आ गए हैं. भारत और अमेरिका की पराक्रमी नौसेनाओं ने आज से हिंद महासागर में साझा युद्धाभ्यास शुरु किया है. हिंद महासागर में अमेरिका और भारत के युद्धपोत एक दूसरे के सामने से गुजरे और युद्ध के हालात में तालमेल बिठाने का अभ्यास किया. दो महाबलियों का साथ आना चीन के लिए बहुत बड़ी चेतावनी है. देखें विशेष.