पाकिस्तान घबराया हुआ है. जैश ए मुहम्मद के जिस आतंकी सरगना मसूद अजहर को वो बचाता छुपाता रहा है, अब खुद पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की गाज गिरी तो उससे पल्ला छुड़ाने लगा है. खबर है कि मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के रास्ते में अब अपनी टांग अड़ाने की जुर्रत पाकिस्तान नहीं करेगा. अगर ऐसा हुआ तो मसूद अजहर आतंकी की मौत मरेगा.
Amid speculation of Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar whereabouts on Sunday with a report of him getting killed in the bombardment by Indian Air Force on a terror camp, Pakistan's Provincial Minister of Punjab for information and culture Fayaz-ul-Hasan Chohan told news agency ANI that Masood Azhar was alive. He is alive, Maulana Masood Azhar is alive, Chohan claimed. We have no information of his death.