कहां तो देश मॉनसून का इंतजार बड़ी शिद्दत से कर रहा है. और कहां आलम ये है कि बारिश शुरू नहीं हुई कि देश के अलग-अलग हिस्सों में जल तांडव मच गया. सबसे बुरा हाल तो पहाड़ का है. क्या हिमाचल प्रदेश, क्या उत्तराखंड और क्या जम्मू और कश्मीर. हर जगह बारिश के बीच कुदरत की उफनती दहाड़ से लोगों का दिल थर्रा रहा है.