कोरोना के संकटकाल में पीएम मोदी ने देश को पांचवी बार संबोधित किया है. पीएम मोदी ने इस संबोधन में लॉकडाउन 4.0 का जिक्र किया. साथ ही एक बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान भी. इस पैकेज के तहत 20 लाख करोड़ आवंटित किए जाएंगे. इस पैकेज से कैसे हर तबके को राहत मिलेगी, इसका प्लान वित्त मंत्रालय तय करेगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है. पीएम मोदी के इस आर्थिक पैकेज के ऐलान पर हमारे साथ बात की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने. देखें क्या बोले गडकरी.