जिस डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को मुलायम सिह यादव अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं, आज उनकी बात मुलायम की पार्टी से घर तक पर लागू हो रही है. लोहिया ने समाजवादियों के लिए कहा था- टूटो या सुधरो. आज मुलायम की पार्टी टूट सी गई है और सुधरने का कोई नाम नहीं ले रहा. मुलायम की 24 साल पुरानी सियासी साइकिल की सीट पर उनके मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश ने कब्जा कर लिया है.