पाकिस्तान में भारत के एयर स्ट्राइक की खबर आई तो सवाल सबूतों पर उठने लगा. सवाल उठा कि क्या वायुसेना का टारगेट जैश के आतंकी कैंप थे या कोई भी सुनसान इलाका जैसा पाकिस्तान का दावा है. वे सबूत क्या हैं जिससे पता चले कि वायुसेना ने पाकिस्तान पर घातक स्ट्राइक किया और वहां वे कुछ पेड़ गिराने नहीं गए थे. इन सवालों से टकराया आजतक. हम आपको बालाकोट में मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद की उस मांद में ले चलेंगे और बताएंगे कि 26 फरवरी की रात कैसे हमारे मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंक के ठिकानों को मटियामेट किया. हम आपको वो तस्वीरें दिखाते हैं जो आपको बताएंगी कि आतंक के उस बालाकोट वाले ठिकाने का पूरा हुलिया क्या था.
After the news of Indian Air Force airstrike against Balakote, the question rise on the evidence. Whether the Air Force successfully targeted terror camps of Jaish or just destroyed some of trees in region as Pakistan claimed. AajTak will take you to that lane of Masood Azhar in Balakot and tell you how our Miraj 2000 fighter planes on the night of February 26 have demolished terror hideouts. We show you those pictures that will tell you what was the complete Scene of that Balkakot place of terror.