प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मनाने पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं जो उनका संसदीय क्षेत्र है. जहां से वो पिछली बार लोकसभा में पहुंचे थे. वाराणसी का सियासी महत्व इस बात में है कि इस सीट के दाएं बाएं उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी ने बंपर वोटों से विजय हासिल की थी. अब मोदी के सामने इन राज्यों में महागठबंधन की चुनौतियां हैं.
Prime Minister Narendra Modi as a Prime Minister has reached Varanasi for the first time to celebrate his birthday, which is his parliamentary constituency. From where he had reached the Lok Sabha. In Uttar Pradesh and Bihar BJP has won with bumper votes. Now in front of Modi there are challenges of the alliance in these states.