प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस का जवाब नहीं. उम्र उनके लिए महज एक आंकड़ा है. 68 साल की उम्र में जैसी चुस्ती और तनदुरुस्ती उनकी है, जितने फिट और योग में वो सधे हुए हैं, वो लाजवाब है. प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की चुनौती स्वीकार की थी कि वो अपनी फिटनेस दिखाएंगे, सो दिखा दिया. देखें- 'विशेष' का ये वीडियो.