प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जमकर कांग्रेस परव निशाना साधा. पीएम मोदी के वो उन 19 तीर जो 19 के चुनावी साए में कांग्रेस को बुरी तरह चुभ गए होंगे. इशारों में कांग्रेस की नई महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर चुटकी ली तो कांग्रेस सरकारों को रक्षा सौदों में दलाली से जोड़ दिया।. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विपक्ष खासकर कांग्रेस पर हमला बोलते हैं तो सिर्फ मौजूदा नेतृत्व ही उसके निशाने पर नहीं होता. आज भी उन्होंने इंदिरा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू तक की चर्चा करके ये आरोप लगाया कि नेहरू गांधी परिवार के राज में देश को कितना नुकसान हुआ.
In a 100 minute speech in Lok Sabha Prime Mimister Narendra Modi launched a stinging attack on the Congress. PM Modi said, I assure you, those who have looted the nation will continue to be scared of Narendra Modi. PM Modi set the tone for his campaign for upcoming Lok Sabha election that he hopes to win and retain power. PM Narendra Modi said, there is no logic to Congress joblessness claims. There are more jobs in the unorganised sector. Watch 19 points of PM modi speech to target congress.