गंगा की लहरों से, मंदिरों की घंटियों से, मजारों से और धार्मिक नजारों से कांग्रेस ने 2019 की रेस जीतने का मन बना लिया है. इसकी झलक तब बार बार दिखी जब प्रयागराज से वाराणसी की नाव यात्रा में प्रियंका गांधी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचीं लेकिन कांग्रेस के पास रणनीति के नाम पर धर्म के सिवा कुछ दिखता नहीं. वैसे ही वंदन तो दिखता है, मजबूत गठबंधन नहीं दिखता. प्रियंका गांधी अभी यूपी दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई जगह मंदिरों में पूजा कर रही हैं और भगवान का आशीवार्द मांग रही हैं.
From the waves of the Ganges, with the bells of temples, from the Mazar and religious displays, the Congress has decided to win the 2019 Race. It was reflected again and again when Priyanka Gandhi arrived in Varanasi boat trip to visit temples but Priyanka did not see anything except religion in the name of strategy. Priyanka Gandhi is currently on UP tour During this time, she is worshiping in temples in many places and seeking God blessings.