तीन दिन में दो बार भूकंप आया. पहली बार पश्चिम में हिंदुकुश से, दूसरी बार पूरब में भारत-म्यामांर के बॉर्डर से. हिमालय के पूरब-पश्चिम से धरती के अंदर से उठा भूडोल पूरे हिंदुस्तान को डरा रहा है. और ये डर सवाल पूछ रहा है कि आखिर बार-बार क्यों डोल रही है धरती.