सपना चौधरी का नाम ही काफी है. लोक मंच हो, जनता का हुजूम हो और डांस की बात हो तो नाम सपना चौधरी का आता है. वहीं सपना चौधरी जब संत कबीरनगर में पहुंची तो पुलिस के अधिकारी भी उसके डांस का वीडियो बनाते रहे. हरियाणवी गीतों पर डांस का तड़का बोले तो सपना चौधरी. लोगों का दिल जीत लेती है, लेकिन इस दिल जीतने के चक्कर में कहीं गोली चल गई तो कहीं लाठियां भांजी गई. हंगामा तो इसके आगे मामूली बात है.
Sapna Chaudhary performed dance program on stage in Sant Kabir Nagar area. SDM of the area Rajesh Gupta was busy to record Sapna Chaudhary's dance video in her mobile. Three stars on the shoulder of inspectors and he forgot his duty ahead Sapana Chaudhary performance.