सिनेमा की वो महानायिका, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया. इस सम्मान के साथ वो चांदनी याद की जा रही है. फरवरी में निधन के बाद जिस सदमे में डूबा श्रीदेवी का परिवार, उसमें सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान के साथ खुशियों की नई चांदनी झिलमिला रही है.