विशेष की खास पेशकश में देखिए कि नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपये के नए नोट में किस तरह गांधी की तस्वीर ही नदारद है. मध्यप्रदेश के श्योपुर मेें जब कुछ लोगों को बैंक से 2000 रुपये के नोट मिले तो वे यह देख कर हैरान रह गए कि उन नोटों में गांधी की तस्वीर ही गायब है.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने इन गलतियों के लिए नोटबंदी के बाद जल्दबाजी में की गई नोटछपाई को वजह बताया है. इससे पहले भी नए नोटों के भीतर अलग-अलग तरह की गड़बड़ियां दर्ज की जा चुकी हैं. किन्हीं नोटों के भीतर गांधी की तस्वीर की छाया है तो किसी में परछाई गायब है.
How Gandhi went missing from 2000 note