बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर घमासान छिड़ गया है. कंगना रनौत ने जया बच्चन के थाली बयान पर सवाल खड़ा कर दिया है. ये मुद्दा संसद में रवि किशन ने उठाया था लेकिन अब ड्रग्स के मुद्दे पर बॉलीवुड दो धडों में बंट गया है. बॉलीवुड में ड्रग्स की बात निकली तो बहुत दूर तलक चली गई. संसद से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में घमासान मचा हुआ है. लेकिन इस जंग की सूत्रधार हैं कंगना रनौत. बॉलीवुड में आग कंगना के आरोपों से लगी है और अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री के जैसे दो फाड़ हो गई है. देखिए विशेष, सईद अंसारी के साथ.