48 घंटे के अंदर हिंदुस्तान ने हंदवाड़ा की शहादत का बदला ले लिया. घाटी में आज एक ऐसे शैतान की चीखें सुनाई दीं, जिसने पिछले 8 सालों से कश्मीर में खून का गंदा खेल खेला. आतंकी संगठनों को सेना ने ऐसी चोट दी है कि वो तिलमिला रहे हैं. हिज्बुल का कमांडर रियाज नायकू आज सेना की गोली का शिकार हुआ, जिसके साथ ही सेना ने हंदवाड़ा के शहीदों को प्रतिशोध ले लिया. शहीदों के परिवार के झलकते आंसू और सूनी हो चुकी मां की कोख ने हिंदुस्तान को पूरी रात सोने नहीं दिया. छाती गर्व से चौड़ी थी लेकिन बदले की आग सुलग रही थी,और सिर्फ 48 घंटे के अंदर भारतीय सेना ने अपने साथी की शहादत का बदला ले लिया. देखें विशेष.