चीन और ताइवान के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है लेकिन सिर्फ यही दो देश नहीं, अमेरिका और जापान में भी हलचल दिख रही है. अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर विस्तारवादी चीन ये सोच रहा है कि वो कमजोर ताइवान को डराकर उसे हड़प लेगा तो चीन गलतफहमी में जी रहा है. ताइवान बॉर्डर पर चीन के युद्धाभ्यास के बीच ताइवान ने अपनी सभी एयरलाइन की उड़ानें रद्द कर दीं हैं. इतना ही नहीं चीन ने ताइवान को 7 तरफ से घेर रखा है. जिससे वो दुनिया से अलग थलग पड़ जाए. आज की स्थिति में दूसरे किसी देश की फ्लाइट ताइवान नहीं पहुंच सकती लेकिन ताइवान ने भी कह दिया है कि उसे कमजोर समझने की भूल चीन को भारी पड़ सकती है. देखें ये वीडियो.
Tension is increasing between China and Taiwan, but not only these two countries, there is also a stir in America and Japan. America has made it clear that if China is thinking that it will take over weak Taiwan by intimidating it, then China is living in a misunderstanding. Watch this episode of Vishesh To know more.