क्या सिनेमा किसी के धर्म में विश्वास और आस्था के आड़े आ सकता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि महज पांच साल के फिल्मी करियर और 18 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में काफी मशहूर हो चुकी अभिनेत्री जायरा वसीम ने अपने फिल्मी करियर को गुड बाय बोल दिया है. जहां जायरा ने अपना फिल्मी करियर छोड़ा है वहीं जायरा को लेकर कुछ राजनेताओं ने अपनी मर्यादा तक हाशिये पर डाल दी. देखें ये रिपोर्ट.
In this episode of Vishesh, anchor Chitra Tripathi will talk about the decision of Dangal fame Zaira Wasim to quit Bollywood. The decision of Zaira Wasim has sparked a new controversy in political corridors. Watch this report.