बरसों से जंग और हिंसा झेल रहा अफगानिस्तान बुरी तरह जख्मी हो चुका है. अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया तो तालिबान का आतंक फिर सिर उठाने लगा है. ताबिलान के आतंक से अफगानिस्तान बरसों तक लहूलुहान रहा है. शांति बहाली के नाम पर करीब 20 साल तक अफगानिस्तान अमेरिकी सैनिकों के साये में रहा, अब अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो रही है. तालिबानी आतंक के बीच चीन अपनी साजिशों को अंजाम देने में जुट गया है. चीन अब अपने हित के लिए अफगानिस्तान में अपना दबदबा बढ़ाने में लग गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Afghanistan, which has been facing war and violence for years, has been badly injured. When the US decided to withdraw its troops from Afghanistan, the terror of the Taliban has started raising its head again. Afghanistan has been bleeding for years because of the terror of the Taliban. Afghanistan remained under the shadow of American troops for almost 20 years in the name of restoration of peace, now American troops are withdrawing from Afghanistan. In the midst of Taliban terror, China has started carrying out its conspiracies. China is now engaged in increasing its dominance in Afghanistan for its own benefit. Watch this report.