Advertisement

राजस्थान

बाथरूम तो कभी कमरे से...'हनी' ने सेना के जवान पर फेंका जाल, PHOTOS हो गए लीक

शरत कुमार
  • जोधपुर/जयपुर,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 1/8

उत्तराखंड का रहने वाला प्रदीप कुमार तीन साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. आरोपी के मोबाइल फोन पर करीब 6 महीने पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया था. उसने कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ से एक लड़की की आवाज सुनाई दी...

  • 2/8

कॉल करने वाली लड़की ने अपना नाम रिया शर्मा और खुद को मध्य प्रदेश के ग्वालियर की निवासी बताया. उसने सेना के जवान से कहा कि वह बेंगलुरु स्थित मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) में पदस्थ है. जवान भी उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका और दोनों के बीच वॉट्सऐप चैट और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी.
 

  • 3/8

करीब छह माह तक चली बातचीत में लड़की के चंगुल में जवान बुरी तरह फंस चुका था. लड़की उसको बाथरूम में जाकर तो कभी कमरे में जाकर अपनी अंतरंग तस्वीरें भेजनी लगी. यही नहीं, दिन-रात चैट या कॉल पर जवान से बातें करने लगी. मगर फिर भी वह कुछ नहीं समझ पाया.
 

Advertisement
  • 4/8

कथित गर्लफ्रेंड बनकर लड़की ने भारतीय सेना के इस जवान को दिल्ली आकर मिलने और फिर शादी करने का झांसा देने लगी. जब सैनिक इस लड़की के पूरी तरह शिकंजे में जकड़ता गया तो वह उससे इंडियन आर्मी से जुड़े गोपनीय और रणनीतिक डॉक्यूमेंट्स वॉट्सऐप पर ही मंगाने लगी. 
 

  • 5/8

आरोपी ने भी हनी ट्रैप में फंसकर अपने दफ्तर से गोपनीय दस्तावेजों की तस्वीरें अपने मोबाइल से खींचकर लड़की को भेजना शुरू कर दिया. इसकी भनक सेना के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने सैनिक की निगरानी करवाई जिसमें वह पकड़ा गया.  हिरासत में लेने के बाद जवान के फोन की जांच की गई और तथ्यों की पुष्टि होने के बाद शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है. 
 

  • 6/8

जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार आरोपी से फिर चौंकाने वाले खुलासे हुए. इंटेलीजेंस की पड़ताल में पता चला कि पाकिस्तानी  सेना और आईएसआई एजेंट लड़कियां बॉलीवुड गानों की थीम्स पर रील्स बनाती थीं और भारतीय सेना के जवानों को भेजती थीं.  

Advertisement
  • 7/8

इन नंबर्स की जुगाड़ पाकिस्तानी सेना के अफसर अपने सोर्स की  मदद से इन काम पर रखी लड़कियों को प्रोवाइड कराते हैं. फिर इन लड़कियों को बाकायदा हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मारवाड़ी जैसी भारतीय भाषा और बोलियां सिखाई जाती हैं.

  • 8/8

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) में इन एजेंट्स को रिया, श्रेया, आयुषी, हरलीन जैसे हिंदू-पंजाबी नाम दिए जाते हैं. फिर शातिर महिलाएं शादी का झांसा देकर या न्यूड वीडियो भेजकर जवानों ने भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेती हैं. वहीं, जब जवान बचने की कोशिश करता है तो फिर उन्हें ये ब्लैकमेल करने लगती हैं. 

टॉवेल में हनी गर्ल, खूबसूरती के जाल में फंसा सेना का जवान, मोबाइल से लीक हुए Video

Advertisement
Advertisement