Advertisement

Rajasthan: 12 अवैध पिस्टल, 14 मैगजीन और 29 जिंदा कारतूस, 2 सप्ताह में 5 हथियार तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने दो सप्ताह में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने 20 जनवरी को कार्रवाई करते हुए 19 साल के एक शख्स और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 6 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद की थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने दो सप्ताह में लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर एमपी से अवैध अधियार खरीदकर लाए थे. इसके बाद दोनों आरोपी अवैध हथियार बाड़मेर के सिणधरी और जालौर जिले के सांचौर में सप्लाई करने वाले थे.

Advertisement

इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि अवैध हथियार गैंग पर निगरानी रखने के दौरान पुलिस के डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि रावतसर के रहने वाले करणदास और उसका सहयोगी हनुमानाराम उर्फ हनु सारण भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाए हैं. उसे बाड़मेर, सिणधरी और जालौर जिले के सांचौर में तस्करों और बदमाशों को सप्लाई करने वाले हैं.

बाइक की सीट और पेट्रोल टैंक के नीचे छिपा रखे थे हथियार

एसपी के मुताबिक, सूचना पर पुलिस ने जिले के सरनु सरहद में नाकाबंदी की. इसके बाद दोनों बदमाशों को एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ रोका और बाइक की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को बाइक की सीट और पेट्रोल टंकी के नीचे छिपाकर रखे 6 अवैध देशी पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद हुई. 6 देशी पिस्टल में एक तुर्की की अत्याधुनिक जीगाना पिस्टल भी शामिल है. 

Advertisement

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी रावतसर के रहने वाले करणदास (23) के खिलाफ थाना सदर में एक प्रकरण दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं, कुंभानियों का तला श्रीरामवाला का रहने वाला हनुमान राम उर्फ हनु सारण (21) के खिलाफ थाना धनाऊ में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है. आखिर दोनों युवाओं ने अवैध हथियार तस्करी का रास्ता क्यों चुना? इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

पिछले 2 सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले पुलिस ने 20 जनवरी को कार्रवाई करते हुए 19 साल के एक शख्स और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया था. उनके कब्जे से 6 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद की थी. अब पुलिस ने 1 तुर्की की अत्याधुनिक जीगाना देसी पिस्टल समेत 6 देशी अवैध पिस्टल, 14 मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement