Advertisement

राजस्थान: सिरोही के जंगल से जीप में 14 बंदूकें बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने जंगल में एक जीप से 14 बंदूकें बरामद की हैं. इन बंदूकों का ज्यादातर इस्तेमाल शिकार के लिए किया जाता है. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये बंदूकें गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगलों में मिली थी.

सिरोही के जंगल में 14 बंदूकें बरामद सिरोही के जंगल में 14 बंदूकें बरामद
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 बंदूकें, बारूद और छर्रे बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालंद्री थाना इलाके के मेरमण्डवाड़ा गांव के जंगलों मे एक संदिग्ध जीप और 2 बाइक पर कुछ संदिग्धों को जाते हुए देखा गया है.

Advertisement

सूचना मिलने पर थानाधिकारी गनी मोहम्मद मौके पर पहुंचे. तलाश करने पर गांव से करीब ढाई तीन किलोमीटर दूर जंगलों में एक जीप और उसके पास ही बाइक  खड़ी दिखाई दी. पुलिस टीम जब तक उस जीप तक पहुंचती संदिग्ध युवक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए. 

थानाधिकारी मोहम्मद गनी ने बताया की वापस लौटकर हमने जीप की तलाशी ली तो जीप के नीचे से 14 एम.एल क्वालिटी की बंदूकें, छर्रे,और बारूद बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया. पुलिस ने बताया की हथियारों को जब्त करने के बाद अतिरिक्त फोर्स मंगवाकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके बाद रविवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.     

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि ये लोग शिकारी हो सकते हैं और शिकार की तलाश में जंगल में डेरा डाले हुए थे. पुलिस ने जिस इलाके में यह कार्रवाई की है वहां नील गाय, जंगली सूअर जैसे जानवर काफी तादाद में हैं. संभावना है कि शिकार के लिए शिकारियों की यह टोली आई होगी.

Advertisement

कैसे ऑपरेट होती है एम.एल गन

एम.एल गन को स्थानीय बोलचाल में टोपीदार बंदूक के नाम से भी जाना जाता है.आर्म्स एक्ट के तहत ही इन बन्दूकों के लाइसेंस जारी होते है. चलाने से पहले इनकी नाल में बारूद और छर्रों को भरा जाता है और उसके बाद एक कैप नाल पर लगायी जाती है. 

इस कार्रवाई को लेकर कालंद्री के थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि जानकारी मिली थी कि मेरामण्डवाड़ा  के जंगलों की तरफ दो बाइक और एक जीप गयी है जो संदिग्ध लग रही थी .सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां पुलिस को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement