Advertisement

Rajasthan: चूरू में 15 साल की नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म, रेप का केस दर्ज

चूरू में एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने मृत बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता की मां ने अज्ञात के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि डीएनए और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं नाबालिग मां का राजकीय डीबी अस्पताल में ईलाज जारी है.  पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

राजस्थान के चूरू से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने आठ महीने की मृत बच्चे को जन्म दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

इस मामले पर दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का विश्नोई ने बताया कि एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को देर रात पेट दर्द हुआ. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि बेटी आठ माह से गर्भवती है और उसे अभी डिलीवरी होगी. यह सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 

Advertisement

16 साल की किशोरी बनी बिन ब्याही मां, बच्चे को दिया जन्म; हालत नाजुक होने पर हॉस्पिटल रेफर 

15 साल की नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म

मंगलवार दोपहर नाबालिग की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ गलत काम कर उसको गर्भवती करने का मामला दर्ज करवाया है. इस घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है, पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है. 

पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने प्रीमेच्योर नवजात के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रख वाया. दोपहर बाद शव का डीएनए और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं नाबालिग मां का राजकीय डीबी अस्पताल में ईलाज जारी है.  पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement